गढ़वाल विश्वविद्यालय परीक्षा में दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी , दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट

गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शामिल होने दूसरे राज्यों से आए छात्रों को 72 घंटे के भीतर की कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी। बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज और एसजीआरआर कॉलेज ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए।
सभी छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग सहित सभी तरह की जांच की जा सके। परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी छात्र को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।
गढ़वाल विवि की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। देहरादून के निजी और अशासकीय कॉलेजों में यूपी सहित विभिन्न राज्यों के छात्र पढ़ते हैं। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना, डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय और एसजीआरआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत कोरोना जांच की रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।