नौकुचियाताल के पास 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से दुःखद मौत की खबर सामने आई है।मृतक का नाम विभव शर्मा बताया जा रहा है। उसके पिता नौकुचियाताल उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पास गेस्ट हाउस चलाते हैं। मृतक भीमताल स्थित ग्राफिक इरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर का छात्र था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभव ने शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल को मुंह के अंदर सटाकर खुद को गोली मारी। परिजन उसे बचाने की कोशिश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, और मृत्यु के कारणों की पड़ताल कर रही है। भीमताल के कोतवाल कैलाश जोशी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि मृतक के द्वारा रात्रि में किसी लड़की से मोबाइल पर चैटिंग किये जाने का पता चला है। इस आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है।