डी०बी०एस० महाविद्यालय में आज से प्रारम्भ यू०जी० एवं पी०जी० अंतिम सेेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 95 फीसदी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। काेराेना संक्रमण के चलते सुरक्षा हेतु छात्रों के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है। छात्र संघ महासचिव केशव बहुगुणा और अन्य छात्रनेताओं ने प्राचार्य डा० वी०सी० पाण्डे से परीक्षा के दाैरान छात्र छात्राओं काे किसी भी प्रकार की समस्या हाेने पर तत्काल निस्तारण की मांग की और छात्रों एवं शिक्षकाें की सुरक्षा काे देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा हेतु जारी गाइडलान का सख्ती से पालन करवाने का अनुरोध किया। छात्र संघ महासचिव और अन्य छत्रनेताओं ने छात्र छात्राओं से भी अपील की है कि वह अपना एवं अपने मित्रों का ध्यान रखें। परीक्षा केन्द्र पर पहुंचते ही अपनी सीट पर बैठ जायें तथा परीक्षा समाप्त हाेने के बाद तुरंत महाविद्यालय परिसर काे खाली कर दें। परीक्षा काे लेकर छात्र छात्राओं को चिंतित हाेने की आवश्यकता नहीं है। प्रश्न पत्र में 35 बहुविकल्प प्रश्न हाेगें। जिसमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंकाें का हाेगा तथा परीक्षा का समय 1 घंटे निर्धारित किया गया है। साथ ही सभी विद्यार्थी अपनी सुविधा हेतु परीक्षा केन्द्र पर समय से 30 मिनट पूर्व पहुंचें।