अल्मोड़ा: श्रम विभाग में 200 से अधिक लोगो ने किया ऑनलाइन आवेदन।

जिले में श्रम विभाग से संबधित कामों को सीएससी सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। एक माह पहले शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया में अब तक 200 से अधिक श्रमिक पंजीकरण और नवीनकरण का आवेदन कर चुके हैं।
 इससे पहले श्रम विभाग में पंजीकरण और नवीकरण को श्रमिकों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे दुरस्थ क्षेत्र के लोगों को श्रम विभाग से संबंधित कामों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में कई बार किमी की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद भी विभागीय अधिकारी नही मिलने या दस्तावेज पूरा नही होने के चलते आवेदक को खाली हाथ बैंरग लौटना पड़ता था। जिससे समय और धन की बर्बादी होती थी।
लेकिन अब इसी समस्या को दूर करते हुए श्रम विभाग ने विभाग से संबंधित कामों को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। बीते माह से शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक 200 लोग सीएसएसी सेंटरों के माध्यम से श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण को आवेदन कर चुके है। ऑनलाइन काम शुरू होने से लोगों के समय के साथ ही पैसों की भी बचत हो रही है।