कोरोनाकाल के बीच संसद का मानसून सत्र जारी है जिसमें सोमवार को राज्यसभा में अर्धसैनिक बलों का मुद्दा उठा और इससे सबंधित सवाल भी पूछा गया। जिसके बाद पता चला कि देश में बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत तमाम अर्धसैनिक बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। साथ ही सरकार ने ये भी बताया कि कैसे इन पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
CAPF और असम राइफल्स में ये रिक्तियां जवानों की मृत्यु, नए पोस्ट, सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, कैडर रिव्यू आदि वजहों से खाली पड़ी हैं। इसमें ज्यादातर रिक्तियां कांस्टेबल ग्रेड में हैं। इन पदों में भर्ती के विषय में पूछे जाने पर राय ने कहा कि 60210 कांस्टेबल पद और 2534 सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की प्रक्रिया SSC के जरिए जारी है। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट के 330 पदों पर भर्ती UPSC के जरिए करवाई जा रही है। जल्द ही इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।