युवा कांग्रेस कुमाऊं उपाध्यक्ष(सोशल मीडिया) रितिक नयाल ने प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी को लेकर साधा राज्य सरकार पर निशाना

आज प्रेस को जारी एक बयान में युवा कांग्रेस के कुमाऊं उपाध्यक्ष (सोशल मीडिया) रितिक नयाल ने कहा कि प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बन गया है, उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार को साढ़े तीन साल पूरे हो चुके हैं। इन बीते सालों में सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है।
रितिक नयाल ने कहा कि राज्य के पढ़े लिखे युवा आज रोजगार ना मिलने के कारण मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं व आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। कुछ माह पूर्व सितारगंज के एक एम. ए. पास छात्र ने रोजगार ना मिलने के कारण अपने आप को फांसी लगाकर मार डाला और यही आत्महत्या की घटना कल रविवार को एक बार फिर से सामने आई है, जहाँ देहरादून में कोचिंग सेंटर संचालक ने पिछले 6,7 महीनों से कोचिंग सेंटर बंद होने के चलते बेरोजगारी की वजह से अपनी जान दे दी है।
रितिक नयाल ने आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और राज्य सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराए। साथ ही आगे से इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई बेरोजगार ऐसे कदम ना उठाए साथ ही जल्दी ही कोचिंग सेंटर मालिकों और वहां पढ़ने वाले अध्यापकों को आर्थिक मदद के साथ ही अपनी कोचिंग सेंटर को चलाने की अनुमति प्रदान करे जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
रितिक नयाल के द्वारा आगे खा गया कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के रोजगार सिर्फ अखबारों की खबरों तक ही सिमट कर रह गए हैं। हकीकत में जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार देने में ये सरकार असमर्थ साबित हुई है। आज पढ़े लिखे युवा या तो मजदूरी कर रहे हैं या बाहरी राज्यों में पलायन कर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा अपने प्रदेश के युवाओं के भविष्य व जिन्दगी दोनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अंत में रितिक ने कहा कि अगर त्रिवेंद्र रावत सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है तो मुख्यमंत्री जी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।