चीन पर कभी भी चढ़ाई कर सकती है भारतीय सेना, भारत का पीएम मोदी सरप्राइज के लिए जाना जाता है : चीनी जनरल

 

रिपोर्ट – स्मृति तिवारी

भारत और चीन के मध्य लद्दाख में पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद के बीच चीनी सेना के एक जनरल ने चीन की शी जिनपिंग सरकार को एक पत्र लिखकर सावधान रहने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार को भेजे पत्र में चीनी सेना के जनरल वांग होंग्गुंग ने लिखा है की भारत चीन पर सरप्राइज अटैक कर सकता है, वांग होंग्गुंग ने कहा कि ‘आप ये मानकर मत चलो की भारत सिर्फ डिफेंस ही करेगा, वर्तमान में भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है और ये शख्स सरप्राइज के लिए जाना जाता है’।
अपने पत्र में उन्होनें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल और एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया है, उन्होनें कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान पर भी कई स्ट्राइक कर चुकी है और इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी, नरेंद्र मोदी से पहले के प्रधानमंत्री इस तरह के सरप्राइज एक्शन नहीं लेते थे, पर नरेंद्र मोदी सरप्राइज एक्शन के लिए ही जाने जाते है और भारतीय सेना चीन पर सरप्राइज अटैक कर सकती है।
वांग होंग्गुंग ने कहा की – लद्दाख से लेकर अरुणांचल की सीमा तक भारत ने अपनी सेना की संख्या को 3 गुना बढाया है, भारत ने मिसाइल और लड़ाकू जहाजो की भी तैनाती की है, ये सबकुछ सिर्फ डिफेंस के लिए नहीं है, भारत की सेना सरप्राइज अटैक कर कुछ ही घंटों में चीन के अन्दर भी घुस सकती है और इसके लिए चीन की सेना को हाई अलर्ट पर रहना चाहिए।