जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा के दिशा निर्देशन में संकुल- बंगोड़ा, ब्लॉक ताड़ीखेत,जिला- अल्मोड़ा के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों हेतु दिनांक 28/09 /2020 को प्रधानाचार्य रा. इ. का. बंगोड़ा की अध्यक्षता में स्वयंप्रभा पीएम ई-विद्या अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के संबंध में एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता- स्वयंप्रभा पीएम ई- विद्या कार्यक्रम की जिला समन्वयक डॉ कामाक्षा मिश्रा, डायट अल्मोड़ा द्वारा स्वयंप्रभा पीएम ई- विद्या प्रोग्राम के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमें आपस में एक दूसरे के सहयोग से ऑनलाइन शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों तक स्वयंप्रभा पीएम ई- विद्या कार्यक्रम की पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही संकुल बंगोड़ा में डायट, अल्मोड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह चौहान ने स्वयंप्रभा पोर्टल में किए गए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर 2020 को पीएम ई- विद्या कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ कर दिया गया है। जिससे वन क्लास वन चैनल मोड में कक्षा 1 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा को अपना अलग-अलग चैनल प्राप्त हो गया। जोकि विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक है। उन्होंने विस्तार से स्वयंप्रभा पोर्टल के प्रयोग पर चर्चा की। इस ऑनलाइन वेबिनार में संकुल बंगोड़ा के सी. आर. सी. दीपक शर्मा, साथ ही विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट कालेज के कई शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।