SSJ परिसर में परीक्षा देने आईं छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव, टीचर किए गए होम क्वारंटिन

 

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में परीक्षा देने आईं छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद परीक्षा दे रहे 2 अध्यापकों को होम क्वारांटीन किया गया है। साथ ही जिन परीक्षार्थियों ने साथ में परीक्षा दी थी उन्हें भी सावधानी बरतने को कहा गया है।
परिसर के निदेशक प्रोफ़ेसर नीरज तिवारी ने कहा कि छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेट किया गया है। परीक्षा के दौरान जिस कक्षा में छात्रा ने परीक्षा दी वहां ड्यूटी दे रहे दोनों अध्यापकों को होम क्वारटिन कर दिया गया है साथ ही कक्ष में पेपर दे रहे सभी छात्र जो छात्रा के संपर्क में आए थे उन्हें भी सूचित कर दिया है साथ ही उनसे भी सावधानी बरतने को कहा गया है।
अब एसएसजे परिसर में छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से परीक्षार्थियों में भय का माहौल बन गया है। और वो छात्र जो परीक्षा करने के पक्ष में नहीं थे वह अब बोल रहे हैं कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही अभिभावकों में भी डर का माहौल बना हुआ है।