बाल विकास परियोजना रामगढ़ द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत जनमिलन केन्द्र नैकाना रामगढ़ में पोषण अभियान के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम किये गये। जिसमें किए गए कुछ कार्य निम्न हैं।
1- कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जॉच कर उन्हें पोषण किट दी गई।
2- ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु पुरस्कार दिया गया।
3- किशोरी बालिका को मेन्सद्रुपीडिया कॉमिक बाटी गयी, जिससे उन्हें शारीरिक स्वच्छता व महावारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज, ग्राम प्रधान दीपा, चिकित्साधिकारी डा० शादन अली एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगढ़ उपस्थित थे। इसके अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण में स्वच्छता व खान-पान की जानकारी दी गई।