NSUI प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने अम्बेडकर छात्र आवास का दौरा कर छात्रों कि समस्याएं सुनी

Nsui के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने अंबेडकर छात्र आवास के छात्रों से मुलाकात की और बताया अनुसूचित जाती व पिछ्ड़े वर्ग के छात्र आज पूरे प्रदेश उत्तराखंड में अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनकी समस्या एक गंभीर विषय हैं। सरकार छात्रों का दमन करने का काम कर रही हैं। महासचिव गोपाल भट्ट ने बताया कि कुछ छात्रों जिनमें महेंद्रा टम्टा, मुकेश चंद्रा, किशोर राम, अमित कुमार, अजीत कुमार से लम्बे समय तक चर्चा हुई और उन्होंने उनके समक्ष कई समस्याओं पर बात रखी। NSUI लगातार छात्रवृत्ति वाले मामले को प्रदेश भर में उठाते आ रही है, लेकिन सरकार उस पर त्वरित करवाई नही कर रही हैं। भट्ट ने कहाँ अगर मूलभूत समस्याओं का समाधान नही किया जाता है तो आगे पूरे प्रदेश भर में छात्रों के साथ समस्याओं पर छात्र आंदोलन खड़ा करेगे। भट्ट ने कुछ मुख्य समस्याओं के बारे में बताया जो कि निम्न हैं।
1.पिछले 3 सालो से अनुसूचित जाति के छात्रों को सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति न मिल पाने से कई छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ने को विवश होना पड़ रहा है।

2- छात्रावासों से जुड़ी दूसरी समस्या प्रतिदिन प्रति छात्र ₹69 की दर से भोजन छात्रों को मुहैया कराया जाता है गौरतलब है कि ₹ 69 में गुणवत्ता युक्त भोजन मिलना नामुमकिन है जनजाति छात्रावासों में यह दर ₹100 की है। आश्रम पद्धति छात्रावासों में ₹200 की है और खेल छात्रावासों में ₹150 से ₹200 के बीच की है। ₹ 69 में जो भोजन इन छात्रों को मुहैया कराया जाता है, हमारी माँग है कि प्रतिदिन प्रति छात्र भोजन दर बढ़ाई जाये जिससे पौस्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन छात्रों को मिल सके।

3. अल्मोड़ा अम्बेडकर हॉस्टल छात्र संख्या लगभग 50 हैं इसको बढ़ाया जाये। जिससे अन्य गरीब बच्चे भी छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर सके।
4. छात्रावास में फर्नीचर, साफ सफाई, शौचालय एवं सुरक्षा की व्यवस्था बहुत ही खराब है, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, यहां तक कि छात्राओं के छात्रावास में भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं।