प्रदेश प्रधान संगठन करेगा खुली बैठकों का बहिष्कार, मांगे ना मानने पर जल्द ही होगा मुख्यमंत्री आवास घेराव

 

ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल के नेतृत्व में एकता बिहार प्रदर्शन स्थल पर लगातार 11 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदेश प्रधान संगठन अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के 13 जिलों के ग्राम प्रधानों और प्रधान संगठनों द्वारा बारी बारी से अपना सहयोग दिया जा रहा है। प्रदेश प्रधान संगठन का कहना है कि आज लगातार 11वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोई भी जनप्रतिनधि और कोई अधिकारी का धरना प्रदर्शन में नहीं आना सरकार की उदासीनता को प्रकट करता है। जिसका प्रदेश प्रधान संगठन विरोध करता है तथा प्रदर्शन को कमजोर करने के उददेश्य से ग्रामसभा में खुली बैठक का एजेंडा 2 अक्टूबर से रखा गया है। जिसका प्रदेश प्रधान संगठन संपूर्ण प्रदेश में विरोध करता है और जब तक 12 सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक कोई भी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा में कोई भी खुली बैठक नहीं कराएगा और कहा कि 5 अक्टूबर को प्रदेश भर के ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

आज के धरने में प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल धर्मानंद डिमरी, दिलीप तोमर, संजीव सिंह राणा, पप्पू सिंह, राजीव सिंह, नरेंद्र सिंह, सोबन सिंह, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।