02 अक्टूबर को उत्तराखंड शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर 1UK टीम के सदस्य जो कि 01 अक्टूबर को ही रामपुर तिराहा पहुंचे हुए थे, टीम के संस्थापक दिनेश सिंह बिष्ट ने जब लोकसभा सांसद से प्रश्न पुछा कि क्यों आज तक किसी भी राज्य सभा या लोकसभा सांसद ने न्याय की मांग राज्यसभा या लोकसभा में क्यों नहीं उठायी, तो वो सवालों को दरकिनार करते हुए वहाँ से निकल गए।
1UK टीम ने उनके सामने ही कई नारों के माध्यम से अपनी न्याय की मांग को पूरजोर तरीके से रखा। साथ ही स्मारक पर आये अन्य राजनितिक, समाजसेवी, आंदोलनकारी और जन प्रतिनिधियों ने भी 1UK टीम के द्वारा उठायी गयी SIT और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की मांगों का पूरा समर्थन किया।
इससे पहले उत्तराखंड शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को 26 वर्ष से न्याय ना मिलने से नाराज 1UK टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ही एक अधिकारी के माद्यम से मंच पर ही ज्ञापन सौंप दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत से न्याय की मांग को लेकर 1UK टीम ने SIT और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को लेकर ये ज्ञापन सौंपा था। 1UK टीम के सदस्य मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पूरे समय खड़े रहे और अपनी उपस्थिति दर्ज की।
1UK टीम ने बहुत गर्मजोशी वाले नारों के साथ स्मारक पर आये लोगों को भी अपनी SIT और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की मांगों को दोहराया, जहां उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये लोगों ने इसका पूरा समर्थन किया।
उत्तराखंड शहीद स्मारक के लिए भूमि प्रदान करने वाले श्री महावीर शर्मा जी भी टीम के साथ खड़े नज़र आये। इसके अलावा 02 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को रामपुर तिराहा पर 26 वर्षों में पहली बार किसी संस्था ने घी के 501 दिए जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर श्री महावीर शर्मा जी के अलावा उनके परिवार के सदस्य एवं महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 1UK टीम के संस्थापक दिनेश सिंह बिष्ट ने एक कविता के माध्यम से अपनी टीम की पूरी मुहीम को जनता तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।