दशहरा महोत्सव समिति की बैठक जिला प्रशासन के साथ रखी गई, जिसमें सभी पदाधकारियों एवं प्रशासन की सहमति से निम्न निर्णय लिए गए :-
• अल्मोड़ा में इस वर्ष बहुत सादगी से मनाया जाएगा दशहरा
• सिर्फ एक पुतला ( रावण ) का बनाया जाएगा, जिसका दहन शिखर के पास स्थित पालिका की पार्किंग के समीप होगा
• रामलीला सिर्फ वर्चुअल रूप में दिखाई जाएगी
• दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा लेकिन जगराता और भागवत कथाए पंडालों में नहीं होंगी
• विसर्जन में प्रत्येक दुर्गा समिति से सिर्फ 10 लोगो की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी
बैठक में जिलाधिकारी और जिले के कई अन्य अधिकारियों के अलावा वैभव पांडेय, बिट्टू कर्नाटक, अजीत कार्की, त्रिलोचन जोशी, सुशील साह, वकुल साह, कमल साह, किसान लाल, मनीष जोशी आदि नगर के सम्मानित जन उपस्थित थे।