उत्तराखंड शहीद स्मारक के लिए भूमि प्रदान करने वाले श्री महावीर शर्मा जी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के 26 वर्ष बीत जाने के बाद भी घटना की असली रात 01 अक्टूबर को आज तक किसी भी नेता, मंत्री या संस्था ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं दी।
पहली बार ऐसा हुआ कि 1UK टीम संस्था के कई सदस्यों ने आकर देसी घी के 501 दिए जलाये, शहीदों की याद में कई गीत भी गाये गए और न्याय की मांग को लेकर 1UK टीम के सदस्यों ने इस मुहीम को अंजाम तक ले जाने का वादा भी किसी।
इस मौके पर श्री महावीर शर्मा जी के अलावा उनके परिवार के सदस्य एवं महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 1UK टीम के संस्थापक दिनेश सिंह बिष्ट ने एक कविता के माध्यम से अपनी टीम की पूरी मुहीम को जनता तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।
02 अक्टूबर को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से न्याय की मांग को लेकर 1UK टीम ने SIT और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।