रिपोर्ट-डॉ ललित जोशी
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रोफेसर नीरज तिवारी, कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, एन.आर.डी.एम.एस. के निदेशक प्रोफेसर जे .एस. रावत, एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) ममता पंत, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता असवाल, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट आदि ने की ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस की आज आधिकारिक शुरुवात हुई।
इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने कुलपति के विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय कुलपति द्वारा ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस मुहीम के संबंध में कहा कि यह कैंपस पर्यावरण संरक्षण, वनारोपण के लिए महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इस महत्त्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करने से समाज, देश को एक वृहत संदेश प्रसारित होगा। पर्यावरण के संबंध में कहा कि पर्यावरण को साफ करना, पेड़-पौधे लगाना आदि कई प्लान हैं,जो परिसर में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के सहयोग से किये जायेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि पर्यावरण को लेकर यह मुहिम राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय को ले जाएगी। यह बड़े हर्ष का विषय है की इस मुहिम के तहत परिसर में पर्यावरण को लेकर चेतना विकसित हो रही है। सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी की स्वच्छता को लेकर यह सोच अगर महत्त्वपूर्ण साबित हुई तो इस क्षेत्र का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने को लेकर Ugc भी सहयोग करती है। भविष्य में यह यह मुहिम अपने आयामों को लेकर चलेगी तो हम यूजीसी को भी सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पर्यावण के संरक्षण को लेकर बहुत समय से काम करता आ रहा हूँ। इसी से प्रेरित होकर यह काम कर रहा हूँ।
अपने पर्यावण को बचाने के लिए हमारा संदेश होना चाहिये। गांधी जी का दर्शन जरूरी है। पर्यावरण को लेकर विश्व में चिंता और चिंतन हो रहा है।आज इसके संरक्षण को लेकर शुरुवात हो चुकी है। परिसर को हरा भरा किया जाना जरूरी है। अभी शुरुवात करेंगे। आना वाला भविष्य उत्कृट होगा।
योग शिक्षक विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन भट्ट ने कहा कि यह मुहीम समाज के लिए एक आयाम स्थापित करेगा। हम सभी कर्त्तव्य है कि हम समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें। समाज के लिए यह प्रेरणादायी होगा। विद्यार्थी अपने कैंपस को हरा भरा करने के करने के लिए के प्रति सकारात्मक रहें। बेहतर शिक्षा, बेहतर पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करें।
संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता असवाल,डॉ ममता असवाल ने किया। इससे पूर्व
इस अवसर पर 24 यूके गर्ल्स NCC बटालियन , 77 यूके NCC बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, परिसर के कर्मचारियों ने इस मुहिम के तहत कुलपति कार्यालय के आस पास पॉलिथीन उन्मूलन किया, साफ सफाई कर श्रमदान किया। जिसमें इस अवसर पर कुलसचिव डॉ विपिन जोशी,
प्रोफ़ेसर डी.पी यादव,डॉ अरशद हुसैन, डॉ भास्कर चौधरी, डॉ ललित जोशी, डॉ पी एस बोरा,विभाष मिश्रा, कैलाश छिमवाल, देवेंद्र धामी, जयवीर नेगी, देवेंद्र धामी, जयवीर सिंह नेगी, सुरेश बाग़री, ड़ी पी यादव, बोरा, लल्लन सिंह, अरविंद पांडे, डॉ अरविंद यादव, देवेंद्र धामी, केवलानंद पाठक,राजेश पांडे,वरुन कपकोटी, कृष्णा नेगी, संजू सिंह, उपसचिव दीपक तिवारी, विनीत कांडपाल,सुमित कुमार चौधरी, अखिलेश शर्मा, चंद्रगुप्त सिंह सहित एन.सी.सी.के 77 यूके बटालियन, 24 गर्ल्स NCC बटालियन, योग के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी आदि मौजूद रहे।