बैंगलोर को हरा अंक तालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली कैपिटल ने सोमवार को बैंगलोर को 89 रनों से हरा दिया है। जीत के साथ ही दिल्ली (8 अंक) के साथ आईपीएल – 2020 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में दिल्ली कि ओर से पेसर कसिगो रबाडा ने 4 विकेट लिए। वहीं आईपीएल 2020 में दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 196 रन बनाए और जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ 137 रन ही बना पाई।