आखिरकार खत्म हुआ भिकियासैंण से गुलदार का आतंक। लखपत सिंह के खाते में एक संख्या और बड़ी।

आज सुबह भिकियासैंण में आदमखोर गुलदार की तहशत खत्म हो गई। पिछले दो सप्ताह में आदमखोर गुलदार को दो बार गोली लेकिन फिर भी उसका कोई पता नहीं चल रहा था। चार दिन भी इस गुलदार को गोली मारी गई थी लेकिन वह फ़रार हो गया था।
सोमवार देर शाम को भी मशहूर शिकारी लखपत रावत और उनकी टीम ने गुलदार को गोली मारी थी लेकिन वह फिर भाग गया। रात भर वन विभाग और शिकारियों ने उसके  ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला।
सुबह गोली मारे जाने की जगह से कुछ ही दूरी पर आदमखोर गुलदार का शव बरामद हो गया जिससे ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.