2020 के लिए मेडिसन का नोबल पुरस्कार ‘हेपिटाइटिस सी वायरस की खोज’ के लिए संयुक्त रूप से हार्वी जे आल्टर (अमेरिका), माईकल ह्यूटन (ब्रिटेन) व चार्ल्स राइस (अमेरिका) को मिला। बतौर नोबल असेंबली, वायरस की खोज से हेपिटाइटिस के अन्य गंभीर मामलों की वजह का खुलासा हुआ और लाखों ज़िंदगियां बचाने वाले ब्लड टेस्ट व नई दवाई बनी।
