आज अल्मोड़ा के सभी युवाओं द्वारा पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही सभी आरोपियों को फांसी सजा की मांग की गई। युवाओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना का विरोध जताया।
इस दौरान हाथरस घटना को लेकर युवा काफी आक्रोशित दिखे। धरने में शामिल युवाओं ने दोषियों की फांसी की सजा दिए जाने की मांग सरकार से की। युवाओं ने कहा कि इसको कृत्य के खिलाफ देशभर के युवाओं में उबाल है। परिवार के अनुमति के बिना पीड़िता के शव को जला दिया गया जो कि गलत है। युवाओं ने सरकार से घटना की निपष्क्ष जांच करने, जिन व्यक्तियों ने इस घटना को विपरित मोड़ दिया उन सभी को सख्त से सख्त सजा दिये जाने, दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिये जाने समेत महिलाओं के अधिकारों के लिए सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की।
सोबन सिंह जीना परिसर की छात्रा दिव्या जोशी ने जोश भरे अंदाज़ में अपनी कविताओं ओर व्यक्तव्यों से सभी को संबोधित किया और कहा की हम सभी इस घटना का पूरी तरह से विरोध करते है व मनीषा को न्याय दिलाने की मांग करते है और जब तक मनीषा को न्याय नही मिल जाता हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।