अल्टो में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को 144 पव्वे देशी शराब के साथ दन्या पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 05.10.2020 को उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल राजेश भटट्, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह द्वारा काफलीखान व सुवाखान के बीच वाहन चैकिंग वाहन संख्या – UK-04TA-2515 अल्टो को चैक किये जाने पर कमल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी- ग्राम काफली दुनाड व पंकज प्रसाद पुत्र सुरेश राम निवासी- दुनाड दन्या के कब्जे से 03 पेटी (144 पव्वे कीमत- 9360 रूपये) अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने बताया कि ये दोनों पनुवानौला से काफलीखान शराब बेचने हेतु ले जा रहे थे। चैकिंग के दौरान पकड़े गये दोनों के विरूद्व थाना दन्या में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अल्टो कार को सीज किया गया है। अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।