अल्मोड़ा नगर में आज चोरी का घटना क्रम सामने आया है। चोरी बीती रात वरिष्ठ व्यापारी बलवीर धवन के घर गोपाल धारा में हुई है। बलवीर धवन की पत्नी का कुछ दिन पूर्व देहांत हुआ था और वह शहर से बाहर है। सुबह जब पड़ोसियों को उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि घटना स्थल से हतौड़ी, गैठी और कुल्हाड़ी प्राप्त हुई है। जिसकी मदद से चोर ने गेट और दरवाजे को तोड कर अन्दर गया होगा और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अंदर अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। खबर लिखे जाने तक किस किस सामान की चोरी हुई है इसकी सही सही जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि मकान मालिक शहर से बाहर हैं, उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि घर से क्या क्या सामान गायब हुआ है।
सूचना प्राप्त होने पर एसओजी नीरज भाकुनी, कोतवाल इंचार्ज संतोष तिवारी, एसआई श्याम सिंह बोरा, इंस्पेक्टर भानु प्रकाश आर्या ने घंटना स्थल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर कुशाल सिंह, संदीप, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, अमन नज्जौन, उनके भाई गिरीश धवन और तरुण धवन, टीटू पन्त, संजीव नज्जौन आदि व्यापारी मौजूद थे।