सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रवेश आरम्भ, एन.एस.एस. से जुड़ने को जल्द करें आवेदन

रिपोर्ट – डॉ ललित जोशी

सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में एन.एस.एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रवेश आरम्भ हो गए हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ ममता असवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करने से युवाओं में व्यक्तित्व का विकास होता है। विद्यार्थी सहिष्णुता, सहभागिता, स्वावलंबन व स्वदेश प्रेम के गुणों का भी विकास भी करते हैं और युवाओं में नेतृत्त्व लेने की क्षमता भी विकसित होती है।

अपने समाज की समस्याओं के निदान में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों को इसके अधिमान अंक भी मिलते हैं। वह समाज के उन्नयन के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने का आह्वान किया है।