व्यापार मंडल द्वारा मिठाई विक्रेताओं पर बनाए गए नए नियम के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला और नगर के समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी और नगर अध्यक्ष सुशील शाह के नेतृत्व में आज दिनांक 8.10.2020 को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें मिठाई पर निर्माण और वैधता तिथि अंकित किए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया गया क्युकी व्यापारी के लिए यह संभव नहीं है। सवेरे मिठाई बना कर वह दिन भर इसे बेचता है। ऐसे में खुली मिठाई पर तिथि अंकित करने की वैधता सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकांश व्यापारी इस नियम को लागू करने को लेकर भयभीत हैं। उन्हें लग रहा है कि इस आदेश के बाद मिठाई विक्रेताओं को बेवजह परेशान किया जाएगा। इसलिए व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से खाद्य विभाग से जारी इस नियम को वापस लेने का निवेदन किया है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, मनोज अरोड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, प्रत्येश पांडे, अनीता रावत, कार्तिक शाह, सचिव मयंक बिष्ट, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, मनीष जोशी, मिठाई विक्रेता नवनीत बिष्ट, निखिलेश शाह, शेखर बिष्ट आदि उपस्थित थे।

और व्यापार मंडल द्वारा बताया गया कि इस मुद्दे पर कल दिनांक 9.10.2020 शुक्रवार को सभी मिष्ठान विक्रेताओं कि एंबेसडर होटल में दोपहर 2 बजे मीटिंग आयोजित की गई है।