रिपोर्ट – स्मृति तिवारी
कोविड-19 महामारी के कारण करीब सात महीने तक बंद रहने के बाद नियमित ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने शुरुआती चरण में विशेष सेवा के रूप में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत 39 जोड़ी एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। रेलवे बोर्ड ने आज एसी शयनयान वाली 26 जोड़ी ट्रेनों और एसी चेयर कार वाली 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है।
नयी दिल्ली से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन और जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल, चेन्नई से बेंगलुरु तथा विशाखापत्तनम से तिरुपति के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेनों की भी अनुमति दी गई है।आईआरसीटीसी ने बताया कि वह 17 अक्टूबर से लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्गों पर तेजस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है।