कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी आज करेंगे जन आंदोलन का आगाज, जानने के लिए देखिये पूरी खबर

 

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना रोकथाम के लिए आज से जन आंदोलन का आगाज करेंगे। अक्तूबर से दिसंबर तक त्योहारी मौसम को देखते हुए सोशल मीडिया पर शुरू होने वाले इस अभियान में नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस और सर्दियों में कोरोना से बचाव कैसे करें इस पर फोकस रहेगा।

साथ ही सात महीने से आंशिक बंदी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिहाज से शुरू की गई गतिविधियों के बीच लोगों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी को देखते हुए इस अभियान को चलाया जाएगा। त्योहारों पर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बड़े पैमाने पर लोग एकत्र होते हैं। ऐसे में अभियान का उद्देश्य कोरोना प्रोटोकाल के बारे में लोगों को सचेत करना है।

यही वजह है इसके लिए लोगों से अपने स्तर से भागेदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जाएगा। जिसमें मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना आदि शामिल है।