वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को होटल ढाबों में अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर दिनांक 8/10/ 2020 को थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत, का0 जीवन, का0 नरेंद्र भाकुनी द्वारा होटल ढाबा चेकिंग के दौरान मरचूला में धीरज सिंह रावत पुत्र सागर सिंह रावत निवासी कूपी, पोस्ट मरचूला द्वारा अपने ढाबे में ग्राहकों को शराब परोसने के साक्ष्य एवं मौके से 30 पव्वे देशी गुलाब मार्का अवैध शराब और डिस्पोजल गिलास के साथ गिरफ्तार कर थाना सल्ट में धारा-21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
