एबीवीपी अल्मोड़ा ने आज छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में निदेशक नीरज तिवारी के माध्यम से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्र 2019-20 में कोविड़ का भयंकर प्रकोप पूरे विश्वभर में रहा है जिससे कई घरों की स्थिति संकट में आ गई है। विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा कराई गई तथा सेमेस्टर के छात्रों को स्वतः ही प्रोन्नत कर दिया गया और छात्रों से परीक्षा फॉर्म की फीस भी ले ली गई।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि लेकिन 3.9.2020 के पत्र जो परीक्षा दिए तथा प्रोन्नत हुए छात्रों से प्रवेश शुल्क लिए जाने संबंधी है जो कि छात्रों का उत्पीड़न है जिसे छात्रसंघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
ABVP ने सत्र 2019-20 के छात्रों के प्रवेश शुल्क लिए जाने संबंधी निर्णय को तीन दिन के भीतर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर छात्र हित में निर्णय लेने का निवेदन किया है और चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होगी।