देहरादून विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी की कट ऑफ लिस्ट

रिपोर्ट – स्मृति तिवारी

दून विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। इसमें स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं शुक्रवार से आगामी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष दून विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की। इस बार विवि में छात्र-छात्राओं को 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को दाखिले में 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर) का लाभ भी दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर की 872 सीटें हैं।
छात्र-छात्राएं दून विवि में प्रतिदिन सुबह दस से दोपहर दो बजे के बीच दाखिला ले सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने में परेशानी होने पर छात्र 9808461662, 9149011549 पर कॉल कर सकते हैं। दाखिले के लिए पंजीकरण फार्म के साथ शुल्क जमा करने की रसीद जरूर संलग्न करें।