विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए छात्रसंघ के आमरण अनशन का दूसरा दिन

विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पीजी कालेज रानीखेत में छात्रसंघ का पिछले चार दिनों से अनशन चल रहा है। 6 और 7 तारीख को चला क्रमिक अनशन वृहस्पतिवार 8 तारीख से आमरण अनशन में बदल गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैंसोड़ा और महासचिव सुधांशु भट्ट ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जिसका आज दूसरा दिन चल रहा हैं। छात्रसंघ द्वारा शासन प्रशासन से शीघ्र समस्याओं के निराकरण की बात कही गई है। साथ ही शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

छात्रों की मांग है कि पीजी कालेज रानीखेत में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू करने, मुख्य प्रवेश द्वारों का सौंदर्यकरण करने, कॉलेज को जोड़ने वाली खस्ताहाल पड़ी सड़क कि मरम्मत की जाय, महाविद्यालय परिसर में सोलर लाईट लगाने सहित कई अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैंसोड़ा और महासचिव सुधांशु भट्ट ने जल्द ही समस्याओं का समाधान ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

धरना स्थल पर आज छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, महासचिव सुधांशु भट्ट, सूरज उपाध्याय, नितिन प्रकाश, राहुल बिष्ट, मनीष, महिंदर बिष्ट, वरूण वर्मा, बृजमोहन भगत, अनंत भैसोड़ा आदि छात्र मौजूद रहे।