अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस अभियान के तहत चलाया स्वच्छ्ता अभियान, राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा इस मुहिम को- कुलपति प्रोफेसर भंडारी

रिपोर्ट-डॉ ललित जोशी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्त्व में ‘क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छ्ता अभियान का संचालन किया गया। सभी ने श्रमदान कर झाड़ियों का उन्मूलन किया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के आसपास झाड़ियों का कटान किया गया। श्रमदान करते हुए कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हम इस विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्वस्तरीय संदेश जाना चाहिए। हमारा परम कर्तव्य है कि विश्वविद्यालय में शिक्षण के साथ पर्यावण के संरक्षण का चिंतन हो। इसी के तहत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के कर्मियों के समन्वय और सहयोग से यह मुहिम चलाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक, विद्यार्थियों और कर्मचारियों में इस मुहिम को लेकर काफी उत्साह है। रग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस मुहीम के संबंध में कहा कि यह कैंपस पर्यावरण संरक्षण, वनारोपण के लिए महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इस महत्त्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करने से समाज, देश को एक वृहत संदेश प्रसारित होगा। भविष्य में यह मिशाल बनेगा। पर्यावरण के संबंध में कहा कि पर्यावरण को साफ करना, पेड़-पौधे लगाना आदि कई प्लान हैं,जो परिसर में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के सहयोग से किये जायेंगे। कुलपति प्रोफेसर भंडारी ने आगे कहा कि पर्यावरण को लेकर यह मुहिम राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय को ले जाएगी। यह बड़े हर्ष का विषय है की इस मुहिम के तहत परिसर में पर्यावरण को लेकर चेतना विकसित हो रही है। सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विपिन जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षण, बेहतर पर्यावरण, बेहतर वातावरण निर्मित कर राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों में शामिल करने का लक्ष्य है। मुहिम को लेकर उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति जी के नेतृत्व में इस मुहिम से शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी जुड़कर श्रमदान कर रहे हैं। हम अपने आस पास सफाई रखकर जिम्मेदारी निभाएं। हम अपने बेहतर कार्यों से लोगों को प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को नई पहचान दी जाएगी। सभी इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर मुहिम के संयोजक व योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ ममता असवाल, पत्रकारिता विभाग के डॉ ललित जोशी, जी आई एस के अरविंद पांडे,डॉ संदीप कुमार,डॉ एक.आर.कौशल, देवेंद्र पोखरिया, कैलाश छिमवाल, जयवीर सिंह नेगी, लल्लन सिंह, सुरेश पवार, सुरेंद्र बघरी, ललित पोखरिया, देवेंद्र धामी, मोहन रावत, उपसचिव दीपक तिवारी, संजू कठायत , अमन सिंह, आशीष, मीणा भट्ट, चेतना जोशी, ज्योति बगडवाल, दीपिका भट्ट, अंशु टम्टा, सुनील बोरा, मनीष गैड़ा, गीता पांडे, चंदन बिष्ट, मनोज गोश्वामी, आशीष, राहुल कनवाल आदि शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एन.एस.एस. व योग के विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।