प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने वर्तमान में आईपीएल मैचों के मध्यनजर सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर एसओजी टीम व सभी थाना प्रभारियों को सतर्क दृष्टि बनाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी के क्रम में कल दिनांक 10/10/2020 को एसओजी की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा माँ स्नूकर सेंटर अल्मोड़ा के बाहर IPL खेल में पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मौके से 31450 रुपये, मोबाईल व एक डायरी बरामद की है।
इस सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों के मोबाईल व एक डायरी को कब्जे में लिया है। डायरी, मोबाईल तथा इनसे पूछताछ पर नगर के अन्य कई लोगों द्वारा सट्टा लगाए जाने की बात प्रकाश में आई है। जिनमें पुलिस सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। तीनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 61/20 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त के नाम अजय पाल पुत्र जिंदरपाल निवासी मल्ला राजपुरा अल्मोड़ा, मो0 सलमान पुत्र मो0 शहजाद निवासी मल्ला राजपुरा अल्मोड़ा और ललित रौतेला पुत्र डूंगर सिंह रौतेला निवासी रानीधारा अल्मोड़ा बताया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 सौरभ भारती, का0 विक्रम सिंह, का0 दीपक खनका एसओजी, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी आदि शामिल थे।