ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में मानवी आईं प्रथम, आराध्या ने द्वितीय और सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

मानवी ओली प्रथम विजेता

YouTube में Online competition for kids चैनल पर ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक सना परवीन द्वारा किया गया था। जिसमें 89 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 से 12 साल तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते थे। पूर्व में भी सना द्वारा क्यूट बेबी कॉम्पटीशन आयोजित किया गया था। और सना ने बताया कि आगे भी वह ऐसे आयोजन करती रहेगी।

आराध्या पन्त – द्वितीय

इस प्रतियोगिता में मानवी ओली को प्रथम विजेता घोषित किया गया। मानवी के डांस पर 7,370 व्यूज मिले थे।
दूसरा स्थान 6,965 व्यूज के साथ आराध्या पन्त ने प्राप्त किया। और तीसरा स्थान सानवी मेहरा ने प्राप्त किया। उनके डांस पर 5,967 व्यूज आए।

सानवी मेहरा – तृतीय