कपकोट पुलिस ने भालू की 02 पित्तियां और कस्तूरी बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार बागेश्वर में वन्य जीव-जन्तु की तस्करी एवं ब्रिकी तथा संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.10.2020 को एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सूचना पर थाना कपकोट द्वारा पोथिंग तिराहा पर एक व्यक्ति प्रवीन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी काफलीकमेडा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को वाहन संख्या UK02TA 1706 के साथ (230 ग्राम भालू की 02 पित्तियां एवं 23 ग्राम कस्तूरी जिसकी अनुमानित लागत 15,00000 (पन्द्रह लाख) आंकी गई है) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0अ0संख्या 87/2020 धारा 2/9/39/49 बी0/50/51(ii)/57 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार कर भालू की पित्त एवं कस्तूरी मृग का शिकार कर उससे कस्तूरी निकालकर बाहरी जिलों/राज्यों में तस्करी कर उच्च दामो पर बेचा जाता है। पूछताछ अभी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुष्मिता राना थाना कपकोट, कानि0 शंकर राम थाना कपकोट, कानि0 कुन्दन सिंह शामिल थे।