महाविद्यालय रानीखेत की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैंसोड़ा और महासचिव सुधांशु भट्ट 06/10/2020 से धरने पर बैठे थे। कल दिनांक 10/10/2020 को उच्चशिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के रानीखेत आगमन पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और सभी मांगों पर पूर्ण आश्वाशन मिलने पर धरना खत्म किया।
इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष और महासचिव सुधांशु भट्ट ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का धन्यवाद अदा करते हैं और कहा की महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए छात्रसंघ हमेशा से तत्पर है और सभी छात्र छात्राओं के साथ हर वक़्त खड़ी है।