पीएम मोदी आज 11 बजे लाॅन्च करेंगे संपत्ति कार्ड, 1 लाख लोगों को वितरण होगा प्राॅपटी कार्ड, देखिए पूरी खबर

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करेंगे। आज सुबह 11 बजे संपत्ति कार्ड लॉन्च होगा,पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहे आयोजन में संपत्ति कार्ड का वितरण करेंगे।

आयोजन से जुड़ने के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। सरकार की ओर से एक लिंक जारी किया गया है, जहां आज होने जा रहे आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
इस योजना की शुरुआत करने के दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात भी करेंगे।

इस योजना से ग्रामीण इलाकों के लोग किसी भी तरह के ऋण या वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संपत्ति के तौर पर अपनी प्रॉपर्टी या संपत्ति का उपयोग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को इस योजना को ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। पीएमओ ने जानकारी दी कि इस योजना के लॉन्च के दौरान एक लाख प्रॉपर्टी धारकों के मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। इसके मदद से वे अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रदेश सरकारों की तरफ से प्रॉपर्टी कार्ड बांटे जाएंगे।