सोमेश्वर पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, 4 वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनाॅक 10.10.2020 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग में 3 मोटर साईकिल व 1 अल्टो कार को सीज कर उनके ऊपर अलग अलग कार्यवाही की गई।

UK-01A-1421 के चालक दयाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महत गाँव सोमेश्वर को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

UP-32-CF-2195 चालक विकारोउद्दीन खान पुत्र समसुद्दीन निवासी परेवा बैस थाना जहानाबाद पीलीभीत द्वारा बिना कागजात वाहन चलाने पर वाहन सीज किया गया।

UK-04J-2216 चालक महेंद्र कुमार पुत्र मोहनराम निवासी मिरई रानीखेत द्वारा बिना कागजात वाहन चलाने पर वाहन सीज किया गया।

UK-01C-4613 चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी उरौली रानीखेत द्वारा दोपहिया वाहन बिना कागजात व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने पर वाहन को सीज करते हुए चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।