शहर के रैलापाली वार्ड के इन्दिरा कालोनी और खत्याड़ी ग्राम सभा में जल भराव से जनता त्रस्त, धर्म निरपेक्ष युवा मंच की पहल पर विशेषज्ञो की टीम पहुंची मौके पर

अल्मोड़ा शहर के ऐतिहासिक सोबन सिंह जीना परिसर से लगे रैलापाली वार्ड के इंद्रा-कॉलोनी क्षेत्र की जनता पेयजल की समस्या और घरों में लंबे समय से जल-भराव की परेशानी झेल रही है। इस संबंध में विगत कुछ दिनों पूर्व धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला एवं मंच के सदस्यों द्वारा इन्दिरा कालोनी व ग्राम खत्याड़ी के तल्ली खत्याड़ी में अलग-अलग बैठको का आयोजन किया गया। जिसमें इंद्रा कॉलोनी मोहल्ले की जनता ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार जनसंख्या बढ़ने के बाद से पेयजल आपूर्ति का दबाव बनते जा रहा है इस कारण से समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि पेयजल की लाइन दशकों पहले की है जब जनसख्या बहुत कम थी।

आज जनसख्या कई गुना बढ़ गयी है, जबकि पेयजल आपूर्ति सालो पहले बिछी लाइनो के सहारे होती है, इसके साथ ही लंबे समय से घरों में पानी रिसकर भी आ रहा है ।
इन सभी समस्याओं को लेकर वार्डवासी व खत्याड़ी के ग्रामीण विनय किरौला के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंचे थे, जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर जल संस्थान की टीम को मौके पर जाकर घरों में पानी के रिसाव के कारण को जानने व इस सम्बंध में रिपोट बनाने का आदेश दिया। इसके अलावा मंच के नेतृत्व ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से इंद्रा-कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की पुरजोर मांग की। 

सहायक अभियंता मुकेश कुमार के नेतृत्व में जल संस्थान की टीम ने वार्ड का दौरा किया और पेयजल आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने की बात कही।
साथ ही इंद्रा-कॉलोनी व अल्मोड़ा शहर से लगें सबसे बड़े गाँव और विशाल आबादी वाली ग्राम सभा खत्याड़ी में लोगो के घरों में अत्यधिक मात्रा में रिसकर आने वाला पानी जिसे वार्डवासी व ग्रामीण बाल्टियों से भर-भर कर कमरों से बाहर फकने को मजबूर हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने मौके पर घरो में पानी के रिसने के कारणों की पड़ताल की, साथ ही बताया कि जल्द ही एक रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय और भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग को दी जायेगी और जल्द ही घरो में पानी के रिसने की समस्या का निदान किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला का हार्दिक धन्यवाद अदा किया।

इस अवसर पर वार्ड मेम्बर रेलापाली रेखा अल्मिया, देव‌ सिंह कनवाल, तेज सिंह कनवाल, राजेश अल्मिया, बंसन्त कनवाल, महेंद्र कनवाल, पंकज कुमार, पंवन मुस्युनी,पंवन बिष्ट, मयंक पंत, निरंजन पांडेय, विनोद मुस्युनी, बच्चन लटवाल, संदीप लटवाल, हर्ष बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।