आज ग्राम प्रधानों व जन प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी राजन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी भनोली से मुलाकात की और उनके द्वारा जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि चामी, अड़चाली, बमनस्वाल मोटर मार्ग का वर्ष 2014 में निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ। वर्ष 2017 में इस पर डामरीकरण का कार्य व दीवार निर्माण भी किया गया। डामरीकरण में डामर की गुणवत्ता खराब होने के कारण 3 वर्ष में ही सड़क का डामर पूरा उखड़ गया है और बरसात में सड़क की कई दीवारें गिर गयी थी। जिनका विभाग व सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा अभी तक निर्माण नहीं किया गया है। मोटर मार्ग की स्थिति किसी पैदल मार्ग से भी खराब हो चुकी है। सड़क का डामर पूर्ण रूप से उखड़ चुका है। दीवार और कलमठ टूट चुके हैं। जिससे मोटर मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों व मोटरगाड़ियों पर हर समय खतरा मंडराए रहता है। मोटर मार्ग खराब होने के कारण क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य से सम्बंधित कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। आज क्षेत्रवासी कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हैं। इस मोटर मार्ग से लगभग 10 ग्राम पंचायत लाभांवित होते हैं। विभाग द्वारा सड़क का निर्माण तो करा दिया जाता है परंतु उसका रखरखाव विभाग द्वारा ठेकेदारों से नही कराया जाता है। ज्ञापन सौपते समय प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सुधारिकारण का कार्य नही किया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान मेलकाण्डे प्रकाश पांडे, प्रधान तालर-भैना नवीन जोशी, प्रधान चामी गणेश राम, प्रधान प्रतितिनिधि अड़चाली कुन्दन राम, प्रधान खड़कोली सीमा साह, जनप्रतिनिधि हेमंत साह, कैलाश पांडे, जगदीश पांडे आदि लोग उपस्थित थे।