रिपोर्ट – आरती बिष्ट
केंद्र सरकार ने नया फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 12 अक्तूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जन्म जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण करेंगे। सरकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान के रूप में उनके जन्म शताब्दी अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का 12 अक्टूबर यानि आज जारी करेगी।
विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के साथ उनकी जन्म का साल 1919 व जन्म शताब्दी वर्ष 2019 अंकित है। दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा है व अशोक स्तंभ के नीचे अंकों में रुपये 100 लिखा है।
जानकारी के लिए बता दें, कि 100 का ये सिक्का 4 धातुओं से मिलकर बना है। इस सिक्के का वजन – 35 ग्राम है।इसमें चांदी – 50 प्रतिशत, अन्य धातुओं का मिश्रण- 50 प्रतिशत है। वहीं इसकी गोलाई 44 मिली मीटर है।