ABVP ने परिसर निदेशक को सौंपा ज्ञापन, बहनों के सम्मान में ABVP है मैदान में – देवाशीष धनिक

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा और इसके जरिए उनके द्वारा छात्राओं के लिए एक अहम मांग उठाई गई। विभाग संयोजक एबीवीपी देवाशीष धनिक ने कहा कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में काफी अधिक संख्या में हमारी छात्रा बहनें अध्ययनरत हैं। कई बार झिझक के कारणवश छात्राएं सैनेटरी नैपकिन नहीं ला पाती हैं जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। चूँकि इस विषय पर बात करने से आज भी हमारा समाज हिचकता है परन्तु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने छात्राओं, बहिनों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए परिसर प्रशासन से मांग रखी कि जल्द से जल्द परिसर में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई जाए। देवाशीष धनिक ने आगे कहा कि बहनों के सम्मान में ABVP हमेशा से ही आगे रही है और आगे भी हमेशा छत्राओं की हर मांग को पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परिसर निदेशक द्वारा इस मुद्दे पर बात कर उन्हें सकारात्मक जवाब मिले और जल्द ही यह व्यवस्था परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी।

ज्ञापन देने वाले में विद्यार्थियों में ABVP के विभाग संयोजक देवाशीष धानिक, जिला सह संयोजक अनिल कनवाल, कमल नेगी, आशीष जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।