उत्तराखंड की एक और उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे और इसी दिन शाम को रिजल्ट की घोषणा भी की जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
नामांकन 27 अक्टूबर को होंगे। नाम वापसी के लिए 2 नवंबर की तिथि रखी गई है। 9 नवंबर को मतदान होगा और इसी दिन शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया गया है। कोरोना महामारी से अब तक देश में 71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। सरकार की ओर से अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी सख्ती से किया जाएगा।