उत्तराखण्ड अपडेट- त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा पुलिस जागरूकता अभियान, देखिए पूरी खबर

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके अलावा खास चौकसी बरती जाएगी। आइजी ने महिला अपराधों की शिकायत पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

त्योहारी सीजन में अलर्ट रहने और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए खास एहतियात बरतने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। त्योहारों के दौरान अपराधों की संभावना भी बढ़ जाती है, जिसकों ध्यान में रखकर जिलों में टीम बनाकर काम किया जाए। उन्होंने इनामी अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के साथ ही पाक्सों और दुष्कर्म से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।