सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं। यह सभी प्रोफेशनल कोर्स पहले आवासीय विश्वविद्यालय के अधीन संचालित होते थे परन्तु अल्मोड़ा विश्वविद्यालय बनने के बाद से यह सभी इसके अधीन आ गए हैं। सभी प्रोफेशनल कोर्स में मैथ्स ग्रुप वालों के लिए Bsc (cyber security), BSC (cloud computing), BSC (internet of things), इसके अलावा बायोलॉजी ग्रुप में bsc (biofuels) और diploma in computer science में किस भी ग्रुप के सभी विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा भी कई और कोर्सेज संचालित किए जा रहे हैं। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एडमिशन शुरू हो गए हैं और सभी टीचर्स एसएसजे परिसर में एडमिशन की प्रक्रिया और किस कोर्स में क्या और कैसे एडमिशन लेना है इसलिए छात्र छात्राओं को गाइड करने को मौजूद हैं। इन सभी कोर्सेज की फीस 15000 रुपया प्रति सेमेस्टर है।
