आ गया नया PVC आधार कार्ड, जाने इसकी खासियत के बारे में और घर बैठे कैसे मंगाएं, देखिए पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

आज के समय में हर सरकारी काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड का पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड जारी कर रहा है।

• ये हैं खासियत-
नया आधार कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा है। इसे आप अपने साथ कहीं भी और कैसे भी ले जा सकते हैं। नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी बेहतर है, जो काफी लंबे समय तक चलने वाला है।

नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकेगी।

आप नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

Visit- uidai.gov.in>MyAadhaar>Order Aadhaar PVC Card