नव दुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा नवरात्रि कार्यक्रम की तैयारी जोरो शोरो पर।

नव दुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा नवरात्रि के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है ,माता की मूर्ति निर्माण का कार्य पूर्ण होने को है । समिति के लोगो द्वारा मूर्ति निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
नव दुर्गा समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम 17 अक्टूबर से होगा और सूक्ष्म रूप से होगा और पूरे कोविड के नियम का पालन करते हुए होगा मूर्ति निर्माण लगभग पूर्ण होने को है।

मूर्ति निर्माण मैं सुधीर कुमार, समिति के अध्यक्ष अमित साह(मोनू), समिति सचिव सुनील कर्नाटक ,विक्रम साह ,नमित जोशी, अभिषेक जोशी, भावेश पांडेय,हेम जोशी,वीरेंद्र जीना,हेमंत पांडेय,मनोज जोशी ,मीनाक्षी साह, सोनी कर्नाटक,स्मिता जोशी,दीपक साह, शेर सिंह,गगन पांडेय ,तारा चंद्र पांडेय ,विनय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।