NSUI अल्मोड़ा ने बी0एस0सी0 स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम (ZBC & PCM) की 100-100 सीटों को बी0 एस० सी० सामान्य पाठ्यक्रम में समायोजित करने की उठाई मांग

सत्र 2020-21 में बी०एस०सी० प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एनएसयूआई का कहना है कि हमारे परिसर में अधिकांश छात्र-छात्रायें विभिन्न जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में आते हैं, परन्तु उन छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर (अच्छे) प्रतिशत अंक लाने के बाद भी परिसर में प्रवेश हेतु कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आज अधिष्ठाता छात्र कल्याण को संदीप तड़ागी और संजू सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देकर ये मांग की कि परिसर में पूर्व में चलने वाले बी0एस0सी0 स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम (ZBC & PCM) की 100-100 सीटों को बी0 एस० सी० सामान्य पाठ्यक्रम में समायोजित किया जाए और जल्द ही यह मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर संजू सिंह, संदीप सिंह तड़ागी, राहुल खोलिया, विशाल शाह, नितिन रावत, अमित बिष्ट आदि कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।