आज दिनांक 14-10-2020 को राष्ट्रीय महर्षि बाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चन्द्र बाल्मीकि जी की संस्तुति पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महर्षि बाल्मीकि सेना श्री अरूण चौहान जी के द्वारा अल्मोड़ा जनपद का जिला अध्यक्ष महर्षि बाल्मीकि सेना संजय बाल्मीकि जी को नियुक्त करने पर उनके गृह क्षेत्र में पूर्व प्रमुख व जिला मुख्य संगठक सेवा दल श्री हरीश सिंह बनौला जी सेवा दल के जिला महामंत्री गिरीश बिष्ट जी , सौरभ कुमार बाल्मीकि जी द्वारा उनका माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया।
साथ ही सेवादल के जिला मुख्य संगठक द्वारा ये बताया गया कि विगत कई वर्षों से सेवादल के अनुशासित शिवरार्थी और पदाधिकारी रहते हुए संजय बालमीकि जी द्वारा जिले के भीतर सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों में अग्रिमता से भाग लिया जाता रहा है जिससे आज भगवान महर्षि की विचारधारा और उनके द्वारा समाज को जाग्रत करने के लिए दिए गए उपदेशों को आगे बढ़ाने के लिए उनको ये महत्त्वूर्ण जिम्मेदारी महर्षि राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना द्वारा दी गई है जिसके लिये हमारी सेवादल के संपूर्ण पदाधिकारीयों और कार्यकरताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।