रिपोर्ट – आरती बिष्ट
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बता दें, उनके ढाबे पर लोग भारी तादाद में खाने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दे रहे हैं। दरअसल बुधवार को उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी दुकान पर लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया और अब लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।
दिल्ली के मालवीय नगर में एक बाबा का ढाबा है वीडियो में दोनों बुजुर्ग रोते हुए कह रहे थे कि उनके बच्चे उन्हें पूंछते नहीं और इस ढाबे पर ग्राहक नहीं आते जबकि वो सस्ता और अच्छा खाना बनाते हैं ये आंसू वायरल हुए और आज बाबा के आंसू मुस्कान में बदल रहे हैं।
सुबह उनके ढाबे पर इतने ग्राहक पहुंचे हैं कि अब उन्हें 2-3 कारीगर और रखने पड़ेंगे।
सोचिए सोशल मीडिया अच्छे कामों के लिए यूज किया जाए तो कितना भला कर सकता है।