शनिवार 17 अक्टूबर को पहली नवरात्रि के अवसर पर अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला में वर्चुअल रामलीला का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दर्शकों से कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार घर बैठे वर्चुअल रामलीला का आनंद लेने को कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रामलीला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस वर्ष कोरोना के कारण अधिकतर जगह पर रामलीला का आयोजन नहीं हो रहा है और कर्नाटक खोला रामलीला कमेटी ने वर्चुअल रामलीला का आयोजन करके अपनी परंपरा को बनाए रखने कार्य किया है जो कि सराहनीय है। इस वर्चुअल आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कमेटी के संस्थापक और संयोजक बिट्टू कर्नाटक के साथ सभी कलाकारों, कार्यकर्ताओं और कमेटी के सदस्यों की सराहना की।
पहले दिन की रामलीला में रावण अत्याचार, राम जन्म, सीता जन्म, ताडिका वध और सुबाहु वध आदि का मंचन किया गया।
आप वर्चुअल रामलीला का आनंद घर बैठे कर्नाटक खोला रामलीला के मीडिया पार्टनर पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज से भी के सकते हैं। पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज का लिंक – https://www.facebook.com/Pahad-Express-107514741026628/